January 15, 2025
आईएएस दीपक रावत ने गाया पहाड़ी गीत, मतदान के लिए किया जागरूक..

आईएएस दीपक रावत ने गाया पहाड़ी गीत, मतदान के लिए किया जागरूक..

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर आगामी 19 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। ऐसे में निर्वाचन आयोग की तरफ से मत-प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इस बीच मशहूर आईएएस दीपक रावत का नया अवतार देखने को मिला है। कुमाऊं कमिश्नर ने पहाड़ी गीत गाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया है। उनका ये गीत भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लोकतंत्र के इस महापर्व में पहाड़ी बोली के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया है। दीपक रावत ने ‘हिट ओ आमा बुबू मतदान करी ऊलां बोल से गीत रिकॉर्ड किया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। गीत में वो पहाड़ी बोली में समाज के हर तबके युवा, बुजुर्गों, महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। गीत में दीपक रावत 18 वर्ष के नव वोटर युवाओं को भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

कुमाऊं कमिश्नर के नए अंदाज ने सबको चौंकाया..
गीत में लोकतंत्र फुल सपोर्ट लाइन का इस्तेमाल कर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया है। बता दें ये गीत 2 मिनट 5 सेकंड का है। जिसमें सभी को मतदान करने को लेकर आह्वान किया गया है। आईएएस अधिकारी दीपक रावत हमेशा से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहते हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी फॉलोअर्स हैं। कुमाऊं कमिश्नर के इस नए अंदाज ने सबको चौंका दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *