February 19, 2025
चारधाम यात्री सावधान, हेली सेवा टिकट बुकिंग में चल रहा फ्रॉड..

चारधाम यात्री सावधान, हेली सेवा टिकट बुकिंग में चल रहा फ्रॉड..

 

 

 

उत्तराखंड: जून तक चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंगें पूरी तरह से फूल हो चुकी हैं, और इससे बुक करने के लिए अब इंटरनेट पर उपलब्ध ऑप्शन भी कम हो गए हैं। ऐसे में ऑनलाइन बुकिंग की कोशिश करने पर खतरा है कि न केवल आपकी जेब खाली हो सकती हैं। इसी के साथ फर्जी वेबसाइटों के शिकार भी हो सकते हैं, जो कि साइबर ठगों द्वारा बनाई गई हैं। इसलिए सभी यात्रीगण को सावधानी बरतनी चाहिए और अपनी यात्रा की बुकिंग को विश्वसनीय स्रोतों से ही करना चाहिए। केदारनाथ हेली बुकिंग शुरू होते ही पुलिस के पास ठगी को लेकर शिकायतें पहुंचनी शुरू हो गई हैं। यही नहीं साइबर ठग वीवीआईपी दर्शन और स्पेशल पूजा कराने का झांसा देकर भी लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस सभी मामलों की निगरानी कर रही है।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *