सीएम धामी ने चारधाम सहित पूरे प्रदेश में विद्युत आपूर्ति को सुचारु रखने के दिये निर्देश..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में पेयजल और विद्युत आपूर्ति की समस्या के साथ ही प्रदेश में पेयजल की किल्लत और विघुत आपूर्ति की समस्या को लेकर सीएम धामी ने सोमवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पेयजल और विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर बैठक की। बैठक में सीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द पेयजल और बिजली की जहां-जहां किल्लत हो रही है उसे दूर करने के दिशानिर्देश दिए। चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने कहा कि इस बार यात्रा में दोगुनी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस वजह से ऋषिकेश हरिद्वार और विकास नगर में श्रद्धालुओं को रोका भी जा रहा है। व्यवस्था बनते ही श्रद्धालुओं को धामों की ओर रवाना भी किया जा रहा है। सीएम ने कहा पहले से रजिस्ट्रेशन करवाने वाले यात्रियों को दर्शन कराना हमारी प्राथमिकता है।