February 19, 2025

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट..

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत अन्य जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में बिजली कडकने के साथ ही तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ बादल छाये रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 27, 28 और 30 जून को प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इस दौरान पहाड़ों पर कहीं हल्का तो कहीं भारी भूस्खलन होने की आशंका है। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने पहाड़ों पर सफर करने वाले लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *