February 19, 2025
राज्य के पांच विश्वविद्यालयों के 100 शोधार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति..

राज्य के पांच विश्वविद्यालयों के 100 शोधार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति..

 

 

उत्तराखंड: राज्य के पांच राज्य विश्वविद्यालयों में पीएचडी कर रहे 100 शोधार्थियों को छात्रवृत्ति मिलेगी। शासन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी शोधार्थियों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाएगी। सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगौली की ओर से जारी आदेश के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों में पीएचडी कर रहे शोधार्थियों का चयन यूजीसी-सीएसआईआर नेट परीक्षा के प्राप्तांक और रैंक के आधार पर विवि करेगा। नेट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र न मिलने पर पंजीकृत शोधार्थी के यूसैट के प्राप्तांक के आधार पर चयन किया जाएगा। राज्य विवि परिसर या संबद्ध राजकीय महाविद्यालयों में नियमित पीएचडी में पंजीकृत शोधार्थी ही इसका लाभ ले सकते हैं।

छात्रवृत्ति के लिए 100 शोधार्थियों का विवि स्तर से चयन होने के बाद शोधार्थियों की सूची निदेशालय को भेजी जाएगी। छात्रवृत्ति के लिए चयनित शोधार्थियों को उनके शोधग्रंथ जमा करने की तिथि या अधिकतम तीन वर्ष तक जो पहले हो, प्रतिमाह पांच हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। छात्रवृत्ति के लिए चयनित शोधार्थियों को उनके कार्य की गुणवत्ता व मॉनिटरिंग के बाद ही अगले वर्ष छात्रवृत्ति दी जाएगी।

किसी भी शोधार्थियों को एक से अधिक छात्रवृत्ति देय नहीं होगी। शोधार्थी किसी सरकारी, गैर सरकारी सेवा, व्यवसाय में नहीं होगा। संस्थागत या नियमित पीएचडी शोधार्थी के रूप में विवि परिसर या महाविद्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। प्रत्येक शोध का आउटकम इवेल्यूएशन ऑडिट सहित क्वांटिटेटिव एवं क्वांटिटेटिव इवेल्यूएशन भी किया जाएगा। प्रत्येक शोध को मंथली प्रोग्रेस रिपोर्ट से लिंक किया जाएगा।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *