November 15, 2024
तबादलों के लिए तिथि बढ़ाई, फिर भी शिक्षा विभाग में तय समय पर नहीं होंगे तबादले..

तबादलों के लिए तिथि बढ़ाई, फिर भी शिक्षा विभाग में तय समय पर नहीं होंगे तबादले..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में शिक्षकों, कर्मचारियों के तबादला एक्ट के तहत 10 जून तक तबादले होने थे, लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव की वजह से शासन ने तबादलों के लिए सभी विभागों को 10 जुलाई तक का समय दिया। शिक्षा विभाग में इस तिथि तक भी तबादले नहीं हो पाएंगे। विभाग में प्रवक्ताओं की 18 जुलाई से काउंसलिंग शुरू हो रही है। संयुक्त निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती का कहना हैं कि विभाग ने शासन से तबादलों के लिए 30 जुलाई तक का समय लिया गया है। हालांकि, विभाग को अभी इसकी लिखित अनुमति नहीं मिली। शिक्षा विभाग में तय समय पर तबादले न होने की वजह काउंसलिंग के माध्यम से तबादलों का निर्णय अंतिम समय पर लिए जाने को बताया गया है। 10 जुलाई तक शिक्षकों, कर्मचारियों के तबादले होने थे, लेकिन विभाग ने 4 जुलाई को काउंसलिंग के माध्यम से तबादलों का निर्णय लिया। संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती के अनुसार प्रवक्ताओं की काउंसलिंग राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून के सभागार में 18 से 21 जुलाई तक होगी।

दुर्गम से सुगम में 15 प्रतिशत की सीमा के तहत हैं आते.

तबादलों के लिए शिक्षक पूर्व में विभागीय बेवसाइट पर प्रदर्शित रिक्ति के सापेक्ष काउंसलिंग के माध्यम से विकल्प प्रस्तुत कर सकेंगे। काउंसलिंग के लिए शिक्षकों को निर्धारित स्थान पर सुबह 9 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। इसके लिए उन्हें अपने साथ विभागीय पोर्टल की प्रति, कार्यरत प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की मूल प्रति अनिवार्य रूप से लानी होगी। संयुक्त निदेशक ने कहा कि यदि कोई शिक्षक तय तिथि को देरी से उपस्थित होते हैं या अनुपस्थित रहते हैं, तो ऐसी स्थिति में पात्रता सूची में अंकित अगले शिक्षक को उनकी ओर से प्रस्तुत विकल्प के अनुसार विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा। पात्रता सूची में अंकित शिक्षक जो अनिवार्य तबादले के तहत सुगम से दुर्गम और दुर्गम से सुगम में 15 प्रतिशत की सीमा के तहत आते हैं। यदि ऐसे शिक्षक काउंसलिंग में अनुपस्थित रहते हैं तो उनको लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम-2017 में दी गई व्यवस्था के अनुसार उनका तबादला किया जाएगा।

शिक्षकों के तबादलों के लिए डीईओ देहरादून के कार्यालय में काउंसलिंग आज..

प्रारंभिक शिक्षक संवर्ग के तहत देहरादून जिले के शिक्षकों के तबादलों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय देहरादून में आज से काउंसलिंग होगी। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद ने इस संबंध में सभी उप शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। निर्देश में कहा गया है कि 8 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से काउंसलिंग होगी। सुगम से दुर्गम के लिए 37 प्राथमिक के सहायक अध्यापक पात्र हैं। प्रधानाध्यापकों में सुगम से दुर्गम के लिए दो, सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक के लिए सुगम से दुर्गम के लिए 9 शिक्षक पात्र हैं। जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक सुगम से दुर्गम के लिए कोई भी पात्र नहीं है। अनुरोध के आधार पर एक प्रधानाध्यापक पात्र है। दुर्गम से सुगम के लिए जिन पात्र शिक्षकों ने दुर्गम में बने रहने का विकल्प दिया है, तबादले के लिए उनसे अगले शिक्षक पर विचार किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *