वर्षा ऋतु में भी हेमकुंड साहिब यात्रा पर देश-विदेश से संगतें आ रही हैं उत्तराखंड..
उत्तराखंड: प्रदेश में बहुत बड़ी आपदा आ गई है जिस कारण हेमकुंड साहिब यात्रा रोक दी गई है। बहुत सारी झूठी वीडियो द्वारा इसका प्रचार किया जा रहा है। लेकिन गुरूद्वारा प्रबंधन की ओर से इन बातों का खंडन किया गया है और बताया गया है कि हर साल की तरह ही हेमकुंड साहिब यात्रा वर्षा ऋतु में भी निर्विघ्न चल रही है। वर्षा ऋतु में हेमकुंड साहिब यात्रा को रोके जाने की खबरों को गुरूद्वारा प्रबंधन की ओर से नकारा गया है। गुरूद्वारा प्रबंधन का कहना है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्षा ऋतु में श्री हेमकुंड साहिब कि यात्रा निर्विघ्न चल रही है। बहुत सारी झूठी वीडियो द्वारा प्रचारित किया गया कि यात्रा बंद है उत्तराखण्ड में बहुत बड़ी आपदा आ गई है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। गुरूद्वारा प्रबंधन का कहना है कि देश ही नहीं विदेशों से संगतें देवभूमि आ रही हैं। श्रद्धालु यहां की प्राकृतिक सुंदरता को निहारते हुए पवित्र सरोवर में डुबकी लगाते हैं। तो श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। सभी ओर हरियाली हो रही है और बहुत जल्द ये स्थान फूलों से खिल उठेगा।