April 25, 2025
पौड़ी तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम बनाने में केंद्र करेगा हरसंभव मदद..

पौड़ी तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम बनाने में केंद्र करेगा हरसंभव मदद..

 

उत्तराखंड: पौड़ी में तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम निर्माण में केंद्र सरकार भी हर संभव सहयोग करेगी। इस परियोजना के संबंध में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री और पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से चर्चा की। बलूनी की मांग पर केंद्र राज्यमंत्री ने परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने में केंद्र सरकार की मदद का आश्वासन दिया। डॉ. जितेंद्र सिंह का कहना हैं कि तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम को पूरा करने में फंड, तकनीक या उपकरणों से लेकर जिस किसी भी चीज की जरूरत होगी तो केंद्र सरकार मदद मुहैया कराएगी। तारामंडल को अत्याधुनिक बनाने के लिए एक्सपर्ट साइंटिस्ट की भी मदद ली जाएगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें वहां भेजा भी जाएगा।

उन्होंने पौड़ी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने और उत्तराखंड के छात्रों को शैक्षिक प्रतिष्ठान का उपहार देने के के लिए बलूनी के विजन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि समय मिलते ही वह स्वयं भी इन परियोजनाओं का अवलोकन करने पौड़ी आएंगे। डॉ. सिंह ने कहा कि तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम का निर्माण हो जाने पर और साथ ही वहां इको पार्क एवं साइंस पार्क के बन जाने पर यह क्षेत्र विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक गतिविधियों और भ्रमण का बड़ा केंद्र बनेगा। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार भी सृजित होगा। सांसद बलूनी ने केंद्रीय राज्यमंत्री को अवगत कराया कि इस प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया जारी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और आगे का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पौड़ी में तारामंडल, माउंटेन म्यूजियम के बनते ही दूसरे चरण में इको पार्क और साइंस पार्क पर भी काम जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा।

 

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *