January 15, 2025
लोक सेवा आयोग से चयनित कैंडिडेट्स को सौंपे गये नियुक्ति पत्र, पहाड़ों में होगी असिस्टेंस प्रोफेसर की तैनाती..

लोक सेवा आयोग से चयनित कैंडिडेट्स को सौंपे गये नियुक्ति पत्र, पहाड़ों में होगी असिस्टेंस प्रोफेसर की तैनाती..

 

 

 

 

उत्तराखंड: मुख्य सेवक सदन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर और शहरी विकास विभाग के अंतर्गत चयनित हुए अधिशासी अधिकारी कर व राजस्व निरीक्षकों के कुल 153 प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र वितरित सौंपे। सीएम धामी ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों व अधिकारियों को बधाई दी। सीएम धामी ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी लोग अपनी लगन और निष्ठा से उत्तराखण्ड के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हमारी सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसके लिए विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया गतिमान है। इसके साथ ही स्वरोजगार के माध्यम से भी युवाशक्ति की आर्थिकी को मजबूत बनाने के प्रयास जारी हैं। सीएम धामी का कहना हैं कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना, विकसित भारत और विकसित उत्तराखण्ड के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि पीएम के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षो में टेक्नोलॉजी, रोजगार, कौशल विकास के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। बीते 3 सालों में राज्य सरकार ने सरकारी विभागों में 15000 से भी ज्यादा युवाओं को नियुक्तियां दी है। राज्य में भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी बनाया गया है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *