September 20, 2024

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए निर्देश, 30 अक्टूबर तक सड़कें हो गड्ढा मुक्त..

 

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीते गुरुवार को लोक निर्माण विभाग की समीक्षा की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों को 30 अक्टूबर तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त किए जाने के निर्देश दिए। सीएम धामी का कहना हैं कि सड़क निर्माण संबंधी कार्यों की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर मानसून के बाद हर हाल में 30 सितंबर से निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। सीएम ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा आपदा के दौरान अवरुद्ध हो रही सड़कों की अविलंब सुचारू करने के भी निर्देश दिए। सीएम ने सड़क मरम्मत के लिए अधिकृत जे.सी.बी. पर जी.पी.एस. व्यवस्था को प्रभावी बनाए जाने, पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों के किनारे क्रैस बैरियर के साथ पेड़ लगाने, सड़कों पर डिवाइडर, रिफलेक्टर, साइनेज व लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

सीएम धामी ने सड़क निर्माण से जुड़े ठेकेदारों तथा जे.सी.बी ठेकेदारों के लंबित देयकों का अविलंब भुगतान के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी के लिए सड़कों के निर्माण में तेजी लानी होगी। इसके लिए टेंडर एवं डी.पी.आर. तैयार करने में तकनीकी दक्षता का प्रभावी उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। सीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत बनने वाली सड़कों पर भी समय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ट्रॉली पर आवाजाही की निर्भरता कम करने के लिए सीएम ने इन स्थानों पर मोटर व पैदल पुलों के निर्माण में तेजी लाने पर भी जोर दिया।

सीएम ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड़ के तैयार होने के बाद देहरादून शहर पर बढ़ने वाले यातायात के दबाव की चुनौती का सामना करने के लिए रिंग रोड सहित शहर की प्रस्तावित अन्य सड़कों एवं एलिवेटेड रोड की योजना पर तेजी से कार्य किया जाए। सीएम ने पी.एम.जी.एस.वाई. की सड़कों की मरम्मत में आ रही कठिनाईयों के निराकरण के लिए स्पष्ट गाइडलाइन तैयार की जाए। सीएम ने कहा निर्माण कार्यों से इकोलॉजी के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए सड़क निर्माण में प्लास्टिक वेस्ट के उपयोग पर ध्यान दिए जाए।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *