बचाव अभियान लगभग पूरा,अधिकांश लोग निकाले जा चुके, यात्रा फिर शुरू करना प्राथमिकता- सीएम धामी..
उत्तराखंड: केदारनाथ रेस्क्यू को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बचाव अभियान लगभग पूरा हो चुका है और अधिकांश लोगों को वहां से निकाल लिया गया है। अब हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द यात्रा को फिर से शुरू करना है। सीएम धामी ने कहा कि हमें सभी एजेंसियों का सहयोग मिल रहा है। राज्य सरकार की सभी एजेंसियां काम कर रही हैं। सामाजिक संगठनों के लोग, सभी ने आगे आकर इस पूरे अभियान में मदद की है। सभी चाहते हैं कि यात्रा जल्द से जल्द शुरू हो, हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।