February 19, 2025
उत्तराखंड में रक्षाबंधन के दिन रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी महिलाएं..

उत्तराखंड में रक्षाबंधन के दिन रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी महिलाएं..

 

 

उत्तराखंड: हर साल की परंपरा को जारी रखते हुए, इस साल भी प्रदेश सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर एक विशेष तोहफा प्रदान किया है। इस दिन बहनों के लिए एक अनूठी सुविधा के रूप में, राज्य सरकार ने उन्हें रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है। यह योजना बहनों को न केवल अपने भाइयों के पास आसानी से पहुँचने में मदद करती है, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी सहयोग प्रदान करती है। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और सामाजिक संबंधों को मजबूती देना है। इस प्रकार, रक्षाबंधन के दिन बसों में मुफ्त यात्रा की यह सुविधा बहनों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात साबित होती है, जिससे वे अपने भाइयों के साथ इस पावन पर्व का आनंद बिना किसी वित्तीय चिंता के उठा सकती हैं।

बता दे कि इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार आगामी 19 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। यह राखी भाई-बहन के प्यार को अटूट बंधन में बांधता है। ऐसे में इस खास मौके पर धामी सरकार ने बहनों के आने-जाने के लिए फ्री सफर की सुविधा दी है। दरअसल सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के किराये में 100 फीसदी छूट दी जाएगी। बता दें कि उत्तराखंड सरकार हर साल रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए फ्री सफर की सुविधा देती है। ताकि बहनें आसानी से अपने भाइयों के यहां जा सके। उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो। इस बार भी महिलाओं को रक्षाबंधन पर सफर के दौरान कोई किराया नहीं चुकाना होगा।

 

 

 

 

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *