मानसून काल में बंद होंगे जलभराव-बाढ़ वाले क्षेत्र में संचालित कोचिंग संस्थान..
उत्तराखंड: राजधानी देहरादून में चल रहे कोचिंग संस्थानों को लेकर बड़ा फैसला लिय़ा गया है। दून में जलभराव और बाढ़ वाले क्षेत्र में चल रहे कोचिंग संस्थान मानसून काल में बंद कर दिए जाएंगे। बता दें कि जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने छात्रों की सुरक्षा के चलते ये फैसला लिया है। मानसून काल में देहरादून में जलभराव और बाढ़ वाले क्षेत्र में चल रहे कोचिंग संस्थान बंद किए जाने का फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी ने ऐसे कोचिंग संस्थानों को एमडीडीए, पुलिस, नगर निगम, फायर सहित संबंधित विभागों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कोचिंग संस्थानों का सत्यापन कर सूची भी उपलब्ध कराने को कहा है। आपको बता दें कि दिल्ली कोचिंग हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रशासन एक्शन में है। प्रशासन द्वारा कोचिंग संस्थानों पर शिकंजा कसा जा रहा है। हाल ही में शहरी आवास विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी कोचिंग संस्थानों के मानकों की जांच करने के लिए आदेश दिए थे।