कल चंपावत दौरे पर रहेंगे सीएम धामी, जनता से करेंगे जन संवाद..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी कल 31 अगस्त को चंपावत दौरे पर रहेंगे। गोरल चौड़ में आयोजित एक दिवसीय प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर ली है। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों को दायित्व सौंपे। जिलाधिकारी नवनीत पांडे का कहना हैं कि प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सीएम 31 अगस्त को दोपहर में चंपावत मुख्यालय स्थित गोरल चौड़ मैदान में पहुंचेंगे, जहां वह मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में जनता से संवाद करेंगे। इसके साथ ही सीएम का वन पंचायत सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ भी संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
बैठक में सीएम के भ्रमण के दौरान विभिन्न तैयारी बेरिकेटिंग व्यवस्था, संपूर्ण कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई, एंबुलेंस, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करते हुए अधिकारियों को सभी तैयारियों समय पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीएम ने लोक निर्माण विभाग को गोरल चौड़ मैदान में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए मानकानुसार आवश्यक तैयारी, बैरिकेडिंग की व्यवस्था समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिया किया निर्देशित..
डीएम नवनीत पांडे ने ग्रामीण निर्माण विभाग को कैंप कार्यालय एवं वन पंचायत सभागार में बैठने व आवश्यक व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पुलिस विभाग को यातायात व सुरक्षा व्यवस्था, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंपावत को सफाई व्यवस्था तथा जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।