February 19, 2025
घंटों का सफर अब मिनटों में होगा तय,देहरादून और अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा शुरू..

घंटों का सफर अब मिनटों में होगा तय,देहरादून और अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा शुरू..

 

उत्तराखंड: नागरिक उड्डयन मंत्रालय के क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत देशभर के तमाम शहरों को हेली सेवा के माध्यम से जोड़ा जा रहा हैं। इसी कड़ी में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी है। जिसका सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित सहस्त्रधारा हेलीपैड से शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने सहस्त्रधारा हेलीपैड में 24.82 करोड़ रुपए की लागत से बने यात्री टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया। बता दे कि देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट से रोजाना अल्मोड़ा के लिए एक हेलीकॉप्टर का संचालन किया जाएगा। यह हेली सेवा पवन हंस लिमिटेड की डबल इंजन हेलीकॉप्टर के जरिए संचालित की जाएगी। देहरादून से अल्मोड़ा तक हेली सेवा का संचालन हफ्ते में 6 दिन किया जाएगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया 4,989 रुपए निर्धारित की गई है।

देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा पहुंचने में करीब 55 मिनट का समय लगेगा। यह हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा के लिए उड़ान भरेगा। जबकि, दोपहर 12:05 पर अल्मोड़ा से देहरादून एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगा। देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवाएं शुरू होने से पर्यटन के स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही अल्मोड़ा और उसके आसपास के क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए यह हवाई सेवा न सिर्फ एक बेहतर आवाजाही के लिए माध्यम होगा। बल्कि इमरजेंसी के दौरान एक जीवन रेखा के रूप में भी काम करेगी। क्योंकि इस हेली सेवा के शुरू होने के बाद मरीज को बेहतर चिकित्सा संस्थानों में भी पहुंचाया जा सकेगा।

सीएम धामी का कहना हैं कि उत्तराखंड के दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस हेली सेवा के जरिए जनता के लिए हवाई यात्रा को सुलभ और किफायती बनाना है। साथ ही पर्यटन और आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित करना है। सीएम धामी ने सहस्त्रधारा हेलीपैड में नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया। आधुनिक सुविधाओं से लैस, यात्री टर्मिनल भवन को 24 करोड़ 82 लाख 96 हजार रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इस यात्री टर्मिनल भवन में 400 यात्रियों के बैठने की सुविधा उपलब्ध है।

वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए कई आधुनिक सुविधाएं भी दी गई है। जिसमें चेकिंग काउंटर, प्रतीक्षालय, इंटरनेट कनेक्टिविटी और अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं। यात्री टर्मिनल को अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर तैयार किया गया है। जिसमें बेहतर सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था की गई है। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सभी दूरस्थ क्षेत्र के लिए हेली सेवाएं शुरू की जाएगी। उन्होंने जल्द ही यमुनोत्री, गोचर और जोशियाड़ा के लिए भी हेली सेवा शुरू करने की बात कही। सीएम धामी का कहना हैं कि उत्तराखंड में 18 हेलीपोर्ट से हवाई सेवा के संचालन का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें से 10 हेलीपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो गई है।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *