पीसीएस मुख्य परीक्षा का संशोधित सिलेबस जारी, पढ़िए पूरी खबर..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का संशोधित सिलेबस जारी कर दिया है। बता दे कि आयोग ने 11 सितंबर को पीसीएस मुख्य परीक्षा का नया सिलेबस जारी किया था। इसमें सामान्य अध्ययन-2, सामान्य अध्ययन-3 और सामान्य अध्ययन-4 में कई विषय ऐसे थे जो कि अंग्रेजी संस्करण में तो दिए गए थे लेकिन हिंदी संस्करण में नहीं थे। अभ्यर्थियों का कहना था कि तीन पेपर 600 अंक के हैं, जिससे हिंदी माध्यम वाले अभ्यर्थियों को बड़ा नुकसान हो सकता है। इन आपत्तियों को समझने के बाद आयोग ने अब संशोधित सिलेबस वेबसाइट पर जारी कर दिया है। तीन प्रश्न पत्रों के हिंदी संस्करण सिलेबस के सभी बिंदुओं को सिलेबस में जोड़ दिया गया है। आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत के अनुसार वेबसाइट से अभ्यर्थी सभी बिंदुओं को समझकर अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे सकते हैं। आपको बता दें कि आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा 16 से 19 नवंबर के बीच होने जा रही है, जिसके एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं।