December 11, 2024
dhan singh

सभी निजी अस्पतालों में आयुष्मान से इलाज अनिवार्य, सूचीबद्धता जरूरी नहीं..

 

 

उत्तराखंड: अब प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। प्रदेश के सभी निजि अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए प्रदेश सरकार प्रत्येक निजी अस्पतालों में 10 से 15 बेड आरक्षित करने की व्यवस्था बनाने जा रही है। प्रदेश सरकार आयुष्मान योजना के तहत राज्य के सभी नागरिकों को पांच लाख तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा दे रही है। इसके लिए राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों सहित तमाम निजी अस्पतालों में लोग उपचार भी करा रहे हैं। हालांकि प्रदेश में कई प्राइवेट अस्पताल ऐसे भी हैं जो आयुष्मान के तहत सूचीबद्ध नहीं हैं। लेकिन अब जल्द ही प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराना अनिवार्य करवाना होगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश..

आपको बता दें कि प्रदेश के कुछ निजी अस्पातलों में आयुष्मान योजना का लाभ न मिलने से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना हैं कि राज्य के सभी अस्पतालों में आयुष्मान योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जो अस्पताल योजना में सूचीबद्ध नहीं है उन अस्पतालों में 10 से 15 बेड आरक्षित किए जाएंगे। इस दिशा में उचित कदम उठाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *