सीएम धामी ने केदारनाथ की जनता से की अपील, कहा ज्यादा से ज्यादा करें मतदान..
उत्तराखंड: केदारनाथ में उपचुनाव के लिए आज सुबह से वोटिंग जारी है। इसी बीच सीएम धामी ने केदारनाथ विधानसभा की जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। इसके साथ ही सीएम धामी ने महाराष्ट्र और झारखंड की जनता से भी मतदान की अपील की है। आज देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ ही कई राज्यों में उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पांच राज्यों की 15 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए मतदातान जारी है। इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य की केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। जिसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील की है।
सीएम ने मतदान की अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आकर मतदान करें और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो विकास कार्य केदारनाथ में किए गए है उनको गति देने में अपना सहयोग करें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र और झारखंड की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि मतदान में भाग लेकर डबल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग करें।