January 14, 2025
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में मिलती है 48000 रु. की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन..

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में मिलती है 48000 रु. की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन..

 

 

उत्तराखंड: पीएम सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना फरवरी 2024 में लॉन्च की गई थी। इस योजना के तहत भारत सरकार घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी देती है, जिससे 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है। बिजली खर्च बचत की इस योजना के लिए सब्सक्राइबर्स की तादाद बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ उत्तर प्रदेश में तीन साल में 25 लाख सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य हैं। इस मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 1.30 करोड़ लोगों ने पीएम सूर्य घर योजना के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया है। योजना के तहत सब्सिडी जारी होने में लगभग 30 दिन लग जाते हैं, लेकिन सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में सिर्फ 7 दिन में सब्सिडी जारी की जाएगी।

बैंक खाते में आती है सब्सिडी..
बता दे कि केंद्र सरकार इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी देती है। इसके लिए सब्सिडी सीधे आवेदक के बैंक खाते में डाली जाती है। सरकार की तरफ से दो किलोवाट बिजली तक 30,000 रुपये प्रति किलोवाट और तीन किलोवाट बिजली तक 48,000 रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी देती है। दो किलोवाट बिजली के लिए सोलर पैनल लगवाने का खर्च 1.5 लाख रुपये और तीन किलोवाट बिजली के लिए दो लाख रुपये तक खर्च आ सकता है।

योजना के लिए कैसे करें आवेदन..

सबसे पहले आप https://pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर जाएं।

रजिस्‍ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।

अपना राज्य, जिला, बिजली वितरण कंपनी और इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर दर्ज करें।

फिर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।

अब इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।

रूफटॉप सोलर ऑप्शन पर क्लिक कर अप्‍लाई करें।

आवेदन करने के बाद आपको फिजिबिलिटी अप्रूवल मिले।

इसके बाद आप रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर पैनल इंस्टॉल करवाएं।

सोलर पैनल लगवाने के बाद उसकी डिटेल जमा करें।

अब नेट मीटर के लिए आवेदन करें।

अगले चरण में नेट मीटर लगाने और जांच के बाद पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट होगा।

आखिरी चरण में कमीशनिंग रिपोर्ट मिलने बाद पोर्टल पर बैंक खाते का विवरण और कैंसिल चेक अपलोड करें।

इसके बाद 30 दिन में आपके बैंक खाते में सब्सिडी का पैसा आ जाएगा।

अगर आप ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन नहीं कर सकते हैं तो आप करीबी डाकघर जाकर भी रजिस्‍ट्रेशन करवा सकते हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *