January 21, 2025
चुनाव के बाद NHM के खाली पदों पर होगी नियुक्तियां..

चुनाव के बाद NHM के खाली पदों पर होगी नियुक्तियां..

उधम सिंह नगर में डायलिसिस सेंटर की बढ़ेगी संख्या..

 

 

उत्तराखंड: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की उत्तराखंड निदेशक स्वाति भदौरिया ने उधम सिंह नगर जिले की स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण किया। रुद्रपुर में जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। एनएचएम उत्तराखंड निदेशक स्वाति एस भदौरिया की ओर से आज उधम सिंह नगर के जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। सबसे पहले उन्होंने जिला अस्पताल रुद्रपुर के तहत सभी वार्डों, एसएनसीयू, लेबर रूम, इमरजेंसी, मैमोग्राफी, रेडियोलॉजी, ओपीडी कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल रुद्रपुर का निरीक्षण करते हुए वहां संचालित डायग्नोसिस सेवाओं का भी जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर के निरीक्षण के दौरान सर्वर ठीक किए जाने के साथ ही अतिरिक्त काउंटर लगाने के लिए कहा है। अस्पताल में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड के शुल्क की सूची चस्पा करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने उधम सिंह नगर के सीएमओ को कहा है कि जिले के अन्य चिकित्सा इकाइयों में भी डायलिसिस सेंटर स्थापित किए जाने को लेकर प्रस्ताव मिशन कार्यालय को भेजे जाएं। उन्होंने सीएमओ कार्यालय में एनएचएम के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की वित्तीय समीक्षा भी की। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एनएचएम के अंतर्गत खाली पड़े पदों पर आचार संहिता के बाद शीघ्र भरने को भी कहा है।

मिशन डायरेक्टर स्वाति एस भदौरिया ने डॉक्टरों की कमी को लेकर डीजी हेल्थ मुख्यालय को रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने जिले में संचालित कार्यक्रमों जैसे जननी सुरक्षा योजना, आशा डीबीटी, फैमिली प्लानिंग, क्वालिटी से संबंधित प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा की और आशा कार्यकत्रियों से संबंधित सभी प्रोत्साहन भत्तों व लाभार्थियों को मिलने वाले डीबीटी को समय पर भुगतान किए जाने की भी जानकारी हासिल की।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *