January 14, 2025
आशारोड़ी से मोहकमपुर एलिवेटेड रोड का जल्द होगा एलाइनमेंट..

आशारोड़ी से मोहकमपुर एलिवेटेड रोड का जल्द होगा एलाइनमेंट..

 

 

उत्तराखंड: नया साल देहरादून वासियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। अब हरिद्वार बाईपास पर लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। जल्द ही आशारोड़ी से मोहकमपुर एलिवेटेड रोड का एलाइनमेंट का काम शुरू होने जा रहा है। देहरादून में आशारोड़ी से मोहकमपुर तक एलिवेडेट रोड निर्माण की कवायद तेज हो गई है। बता दें कि इस परियोजना के लिए पहले चरण में जल्द ही एलाइनमेंट का काम शुरू होने जा रहा है। इसके बन जाने के बाद से लोगों को हरिद्वार बाईपास पर ट्रैफिक जाम की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा।

जल्द ही दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे काम पूरा होने जा रहा है। इसी महीने पीएम मोदी इसका उद्घाटन भी कर सकते हैं। इसके खुल जाने के बाद दिल्ली से आने वाले यात्री महज ढाई से तीन घंटे में देहरादून तो पहुंच जाएंगे। लेकिन यहां आकर उन्हें ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है। अभी एक्सप्रेस वे बना भी नहीं है लेकिन बाईपास पर भारी जाम देखने को मिल रहा है। जिसे देख के ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में स्थिति और भी खराब हो सकती है। इसे देखते हुए सरकार ने आशारोड़ी से मोहकमपुर तक एलिवेटेड परियोजना पर तेजी से काम करने का फैसला लिया है।

आशारोड़ी से मोहकमपुर तक 14 किमी में बनेगी एलिवेटेड रोड..

आपको बता दें कि पहले इस हाईवे पर रिस्पना पुल से मोहकमपुर तक करीब चार किमी तक ही एलिवेटेड रोड बनाई जानी थी। लेकिन अब इस परियोजना को एनएचएआई को सौंप दिया गया है और आशारोड़ी से सीधे मोहकमपुर तक 14 किमी तक एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। इसके लिए वन भूमि हस्तातंरण की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू होने की उम्मीद है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *