January 21, 2025
 72 सदस्यीय दल युवा महोत्सव के लिए दिल्ली हुआ रवाना..

 72 सदस्यीय दल युवा महोत्सव के लिए दिल्ली हुआ रवाना..

 

उत्तराखंड: स्वामी विवेकानंद जयंती पर दिल्ली में आयोजित होने वाले 28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए उत्तराखंड से 72 युवाओं का दल गुरुवार को रवाना हो गया हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी और युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने हरी झंडी दिखाकर दल की बस को रवाना किया। राष्ट्रीय स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में 10 जनवरी से 12 जनवरी तक होना है। इस दौरान कई तरह के सांस्कृतिक और बौद्धिक आयोजन किए जाएंगे। इसमें देश के सभी प्रदेशों की टीमें शामिल हो रही हैं। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उत्तराखंड से 72 प्रतिभाशाली युवाओं की टीम दिल्ली गई है। मंत्री ने कहा कि इस दल में संगीत, लोकनृत्य, लेखन, वाद-विवाद समेत विभिन्न क्षेत्रों में निपुण युवा शामिल हैं, जो वहां विभिन्न सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। मंत्री ने कहा कि इस टीम ने युवा महोत्सव के लिए लंबे समय से तैयारी की है, उम्मीद है कि टीम का राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन शानदार रहेगा। मंत्री ने टीम को बेहतर प्रदर्शन करने और आयोजन में पहला स्थान हासिल करने की शुभकामनाएं दी।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *