February 19, 2025
आसन वेटलैंड में 117 प्रजातियों की 5225 चिड़ियां की गईं चिह्नित, व्यवहार व गतिविधियों का हुआ अवलोकन..

आसन वेटलैंड में 117 प्रजातियों की 5225 चिड़ियां की गईं चिह्नित, व्यवहार व गतिविधियों का हुआ अवलोकन..

 

 

उत्तराखंड: आसन वेटलैंड में प्रवास कर रहे पक्षियों की गणना के लिए चलाए गए अभियान में 117 प्रजातियों की 5225 चिड़ियों को चिह्नित किया गया। गणना के लिए कुल 35 लोगों की पांच टीम ने वेटलैंड व आसपास के क्षेत्रों में प्रवास पर आए पक्षियों की गिनती करने के साथ उनके व्यवहार व अन्य गतिविधियों का अवलोकन भी किया। आसन वेटलैंड क्षेत्र में प्रवास कर रहे पक्षियों की गणना के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान पक्षी विशेषज्ञ संजय सौंधी के नेतृत्व में पांच अलग-अलग टीम का गठन कर आसन झील, यमुना नदी, आसन नदी, शिवालिक पहाड़ी श्रंखला व आसपास के संरक्षित वन क्षेत्र में पक्षियों की गिनती का काम किया गया।इस दौरान टीम में शामिल वन्य जीव शिक्षकों व पक्षी विशेषज्ञों ने साथ आए छात्र-छात्राओं और पक्षी प्रेमियों को पक्षियों की प्रजाति, उनके व्यवहार, खान-पान, ब्रीडिंग व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान वन शोध संस्थान एफआरआई की छात्रा अक्षिता ने कहा कि आसन क्षेत्र पक्षियों के मामले में अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। पक्षियों के प्रवास व उनसे संबंधित जानकारी से सभी वन्य जीव विषयों से संबंधित छात्र-छात्राओं को नई-नई जानकारियां मिली हैं। उधर आसन नदी क्षेत्र में टीम का नेतृत्व कर रहे पक्षी विशेषज्ञ अजय शर्मा ने बताया कि विदेशों के साथ भी क्षेत्र में चिड़ियों की बहुत अधिक प्रजाति मौजूद हैं। इनकी जानकारी रखना व प्रजातियों के संरक्षण के प्रति स्थानीय निवासियों को भी जागरूक किया जाना चाहिए।

वन विभाग ने किए थे आवश्यक प्रबंध
वन विभाग के रामपुर मंडी स्थित वन आरक्षी प्रशिक्षण केंद्र के अनुदेशक अनिल भट्ट व विभाग के पक्षी विशेषज्ञ प्रदीप सक्सैना ने कहा कि पक्षी गणना के लिए आई टीम को सभी आवश्यक सुविधाएं वन विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराई गई थी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु वनकर्मियों की सभी टीम के साथ ड्यूटी भी लगाई गई थी।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *