February 19, 2025
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिए पिरूल की ब्रांडिंग के दिए निर्देश..

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिए पिरूल की ब्रांडिंग के दिए निर्देश..

 

 

उत्तराखंड: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को सचिवालय में हाउस ऑफ़ हिमालयाज के निदेशक मंडल की बैठक ली। बैठक में सीएस ने सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों को हाउस ऑफ हिमालय के तहत मार्केटिंग और ब्रांडिंग के लिए प्रत्येक जिले से एक स्थानीय उत्पाद की संस्तुति करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने सहकारिता विभाग को भी हाउस ऑफ़ हिमालयाज के लिए सहकारिता के माध्यम से वाइब्रेंट विलेज, स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय उत्पादकों से उत्पादों की खरीद के सम्बन्ध में कार्य योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए। सीएस ने हाउस ऑफ़ हिमालयाज के तहत बेचे जाने वाले उत्पादों के उत्पादन बढ़ाने के लिए भी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए।

पिरूल उत्पादों की मार्केटिंग और ब्रांडिंग के दिए निर्देश..
सीएस ने विभिन्न एजेंडा बिंदुओं को मंजूरी देते हुए राज्य के इस अम्ब्रेला ब्रांड की प्रभावी मार्केटिंग और ब्रांडिंग पर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हाउस ऑफ हिमालय के तहत राज्य में बनने वाले पिरूल उत्पादों की मार्केटिंग और ब्रांडिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं।इसके साथ ही हाउस ऑफ हिमालय के तहत राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में बनने वाले विभिन्न उत्पादों को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए।

हाउस ऑफ़ हिमालयाज से जुड़ी महिलाओं की बढ़ेगी आय..
बैठक में जानकारी दी गई कि हाउस ऑफ़ हिमालयाज से अभी तक 3000 महिलाएं जुड़ी हैं, जिनके उत्पादों की सीधी खरीद इस अंब्रेला ब्रांड द्वारा किया जाता है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इन महिलाओं के हाउस ऑफ़ हिमालयाज से जुड़ने के बाद उनकी आय में वृद्धि का आकंलन तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं।

 

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *