
उत्तराखंड की संस्कृति-परंपरा का भव्य प्रदर्शन, मोनाल को पहचान दिलाने में अहम कदम..
उत्तराखंड: प्रदेश में राष्ट्रीय खेल न केवल खेल प्रेमियों के लिए रोमांच के पल लेकर आए हैं, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक विरासत को भी राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है। राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से राज्य की पारंपरिक वेशभूषा, लोक संस्कृति और समृद्ध परंपराएं देश भर के खिलाड़ियों और दर्शकों के सामने प्रस्तुत की जा रही हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तराखंड के राज्य पक्षी मोनाल को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। खेलों के दौरान मोनाल को ‘मौली’ के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो खेल भावना को प्रेरित करने के साथ-साथ आयोजन में उत्साह और रोमांच भी बढ़ा रहा है।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज समेत 20 से अधिक स्थानों पर मौली की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। खेल आयोजन की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच आकर्षण का खास केंद्र बनी हैं। मौली खेल मैदान में खिलाड़ियों और दर्शकों से संवाद स्थापित कर खेलों के प्रति उत्साह और उमंग बढ़ा रही हैं। खिलाड़ी न सिर्फ मौली के साथ सेल्फी ले रहे हैं, बल्कि पहाड़ी गानों पर डांस कर खेल आयोजन का लुत्फ भी उठा रहे हैं।