June 25, 2025
वन विभाग में 124 पदों पर निकली भर्ती, 28 फरवरी तक करें आवेदन..

वन विभाग में 124 पदों पर निकली भर्ती, 28 फरवरी तक करें आवेदन..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में वन दरोगा के 124 पदों पर भर्ती होगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती विज्ञापन में वन दरोगा के पदों को भी जोड़ दिया है। इसके साथ ही कुल रिक्त पदों की संख्या 241 से बढ़कर 365 हो गई है। भर्ती के लिए 28 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। आयोग के सचिव एसएस रावत का कहना हैं कि 31 जनवरी को सहायक कृषि अधिकारी समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें वन दरोगा का नाम शामिल था लेकिन पद निर्धारित न होने के कारण उन्हें शून्य दर्शाया गया था। लेकिन अब सभी पेच दूर होने के बाद पदों की संख्या स्पष्ट हो गई है। जिसके बाद अब इस भर्ती में वन दरोगा के 124 पद शामिल होंगे।

इससे पहले जारी विज्ञापन में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 (रसायन शाखा) के 7 पद, प्राविधिक सहायक वर्ग-1 (इंजीनियरिंग शाखा) के 3 पद, डेयरी विकास विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के 3 पद, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक (रसायन) के 6 पद, खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक कैनिंग) के 19 पद, पर्यवेक्षक (कुकरी) के 1 पद, मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 के 5 पद, प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) के 6 पद, प्रयोगशाला सहायक (उद्यान) के 6 पद, पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 पद, प्रयोगशाला सहायक के 7 पद, स्नातक सहायक के 2 पद, कारागार विभाग के अंतर्गत फार्मासिस्ट के 10 पद, जल संस्थान के अंतर्गत कैमिस्ट के 12 पद, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत फोटोग्राफर के 3 पद, सिंचाई विभाग के अंतर्गत मॉडल सहायक के 25 पद, वैज्ञानिक सहायक के 6 पद, कुल 241 पदों पर भर्ती की निकाली गई थी। बता दे कि इस भर्ती के लिए छह फरवरी से आवेदन शुरू हो चुके हैं, जो 28 फरवरी तक चलेंगे। जनरल, ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 150 रुपये होगा। यहां करें आवेदन-http://www.sssc.uk.gov.in

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *