June 25, 2025
Uttarakhand Highcourt

हाईकोर्ट से यूकेपीएससी को बड़ा झटका, स्थगित हुई पॉलिटेक्निक प्रवक्ता परीक्षा..

 

 

उत्तराखंड: राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवक्ता के 200 पदों पर भर्ती के लिए 22 और 23 मार्च को प्रस्तावित परीक्षा हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्थगित कर दी गई है। मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने यह आदेश दिया कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE ) से सलाह लेने के बाद नई परीक्षा तिथि जारी करें। इस फैसले के बाद परीक्षार्थियों को नई तिथि के लिए इंतजार करना होगा। परीक्षा से जुड़ी अधिकारिक सूचना उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

बीटेक, एमटेक उत्तीर्ण छात्र मधुसूदन द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवक्ता के 200 पदों के लिए होने वाली परीक्षा स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। मधुसूदन ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा कि राज्य सरकार और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने एआईसीटीई के मानकों का उल्लंघन किया है। AICTE (ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) के मानकों के अनुसार प्रवक्ता पद के लिए न्यूनतम योग्यता बीटेक, एमटेक हैं। जबकि UKPSC ने अर्हता बीटेक रखी है। अब उम्मीदवारों को नई परीक्षा तिथि की प्रतीक्षा करनी होगी, जो AICTE की गाइडलाइंस के अनुसार घोषित की जाएगी। यह फैसला उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है, जिन्होंने एमटेक किया है और इस भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की उम्मीद कर रहे थे। एमटेक उत्तीर्ण छात्र मधुसूदन ने याचिका में कहा कि यूकेपीएससी ने राजकीय पॉलिटेक्निकों में मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल के प्रवक्ता पदों के लिए जुलाई 2024 में विज्ञप्ति जारी की थी। हाईकोर्ट ने आयोग से परीक्षा स्थगित होने की सूचना का व्यापक प्रचार करने के लिए कहा है।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *