June 25, 2025
anand vardhan

आनंद बर्द्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव..

 

उत्तराखंड: धामी सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है, और वे 1 अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे। बता दे कि 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन वर्तमान में उत्तराखंड सरकार में अपर मुख्य सचिव (ACS) के पद पर कार्यरत हैं। वे अपनी सरल कार्यशैली, ईमानदारी और प्रशासनिक दक्षता के लिए जाने जाते हैं। माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में राज्य को मजबूती मिलेगी और उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 मार्च 2025 को समाप्त हो रहा है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है, और आनंद बर्द्धन 1 अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे। बता दे कि राधा रतूड़ी को पूर्व में सेवा विस्तार दिया गया था, लेकिन अब उनकी जगह आनंद बर्द्धन लेंगे। मुख्य सचिव पद की दौड़ में कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम थे, लेकिन बर्द्धन को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था।

नई जिम्मेदारी के साथ नई उम्मीदें..

आनंद बर्द्धन के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रशासन में बेहतर पारदर्शिता, सुशासन और विकास की गति को तेज करने की उम्मीद जताई जा रही है। राज्य के विभिन्न विभागों में उनके अनुभव और कुशलता से सरकार को मजबूती मिलेगी।

 

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *