June 25, 2025
chardham3

चारधाम यात्रा के कपाट खुलने पर धाम में हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा..

 

 

 

उत्तराखंड: इस बार चारधाम यात्रा कपाटोत्सव को और भी भव्य और दिव्य बनाने के लिए विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं। चारधाम के कपाट खुलने के समय हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा एक अत्यंत मनमोहक और भावनात्मक क्षण होगा, जो भक्तों के लिए एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगा। पर्यटन विभाग द्वारा की जा रही ये तैयारियाँ न केवल धार्मिक महत्व को बढ़ाती हैं, बल्कि प्रदेश के सांस्कृतिक और पर्यटन विकास में भी योगदान देती हैं।

बता दे कि इस बार चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ यात्रा का आगाज होगा। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट दो मई व बद्रीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे। कपाट खुलने के दिन चारधाम में पुष्प वर्षा की जाएगी। इसके लिए सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने विभागीय व उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।

अब तक 16 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए..
चारधाम यात्रा के लिए 16.81 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं। इससे सबसे अधिक केदारनाथ धाम के लिए 5,71,813, बद्रीनाथ धाम के लिए 5,03991, गंगोत्री के लिए 3,00907, यमुनोत्री के लिए 2,78085 पंजीकरण शामिल हैं।

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *