June 25, 2025
Uttarakhand-CM-Pushkar-Singh-Dhami

इन विधानसभा क्षेत्रों को बड़ी सौगात, सीएम धामी ने स्वीकृत किए 13.60 करोड़ रुपये के विकास कार्य..

 

 

उत्तराखंड: राज्य के विकास कार्यों को गति देने की दिशा में एक अहम निर्णय लेते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 70 विधायकों को उनके-अपने विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 350 करोड़ रुपये की विधायक निधि को स्वीकृति प्रदान की है। यह राशि प्रति विधायक 5 करोड़ रुपये के निर्धारित प्रावधान के अनुरूप है। सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार इस निधि का अनुदान वितरण सामाजिक न्याय और समावेशिता के सिद्धांतों के आधार पर किया गया है। सामान्य वर्ग के लिए निधि का 78 प्रतिशत, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 19 प्रतिशत, तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 3 प्रतिशत राशि का अनुमोदन किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह कदम विधानसभा क्षेत्रों में अधोसंरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, और अन्य जन-सुविधाओं से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से लिया गया है। विधायक निधि की पारदर्शिता, सामाजिक संतुलन और क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार उपयोग सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारियों और संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। सरकार का मानना है कि इस निधि के प्रभावी उपयोग से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर, बेहतर सुविधाएं और स्थायी विकास सुनिश्चित हो सकेगा।

सीएम ने पौड़ी विधानसभा के तहत देहलचौरी मोटर मार्ग से चामापानी-धौलकण्डी होते हुए कांडा मंदिर तक मोटर मार्ग के नव निर्माण के लिए 3.71 करोड़, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में पथरी से बहादराबाद मार्ग पर सुकरासा गांव के निकट पथरी रोह नदी पर 36 मीटर स्पान के प्री-स्ट्रेस आरसीसी सेतु के नवनिर्माण के लिए 5.44 करोड़, रुद्रप्रयाग के विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड अगस्तमुनि में खांकरा छातीखाल मोटर मार्ग के एक से पांच किमी में डीबीएम व बीसी से सुदृढ़ीकरण एवं सड़क सुरक्षा कार्य के लिए 4.45 करोड़ की धनराशि का अनुमोदन प्रदान किया।

सीएम धामी ने राज्य योजना के तहत केदारनाथ विधानसभा में ऊखीमठ ब्लॉक में पंचकेदार मस्ता मदमहेशवर मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग में झूला पुल के निर्माण के लिए 7.28 करोड़, प्रतापनगर विधानसभा में स्यालगी-जुलाडगांव-डोडक-थापला मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिए 3.61 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने का अनुमोदन दिया। इसके साथ ही सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत मानपुर-काशीपुर आवासीय परियोजना में विद्युत आपूर्ति कार्य के लिए 2.18 करोड़ की धनराशि को मंजूरी दी।

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *