
चारधाम यात्रा को लेकर सड़क सुरक्षा पर सख्त हुए डीएम, ओवरलोडिंग और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई..
उत्तराखंड: जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, सड़क मरम्मत, अतिक्रमण और यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) और बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रा सीजन को ध्यान में रखते हुए सभी राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति को शीघ्र सुधारें और सड़क सुरक्षा उपायों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। डॉ. बिष्ट ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर पूर्व में सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, वहां तत्काल क्रैश बैरियर, पैराफिट और साइनेज की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर गति सीमा संकेतक बोर्ड और अन्य सावधानी संकेतक चिह्नों की स्थापना अनिवार्य रूप से की जाए, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर सतर्क और उत्तरदायी रहने के निर्देश भी दिए गए।जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमित निरीक्षणों के माध्यम से कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
जिलाधिकारी ने एनएच और बीआरओ अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों को सतत रूप से सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के लिए सभी जरूरी मरम्मत कार्य और सफाई अभियान युद्धस्तर पर पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर कलवर्ट और नालियां अवरुद्ध हैं, उन्हें तत्काल सक्रिय और चालू किया जाए। डीएम ने जिले में दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर वहां सुधारीकरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए तेज गति, ओवरलोडिंग और शराब पीकर वाहन चलाने जैसे मामलों में कठोर प्रवर्तन कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।विशेष निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मोडिफाइड दोपहिया वाहनों का संचालन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने, उनके वाहनों के पंजीकरण और परमिट रद्द करने की कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने निरंतर चेकिंग अभियान चलाने, चालानों की संख्या बढ़ाने और कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस, बीआरओ और नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जाए तथा सड़क मार्ग की नालियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। चारधाम यात्रा के सुगम और सुरक्षित संचालन के लिए जिलाधिकारी की यह पहल प्रशासन की गंभीरता और तत्परता को दर्शाती है। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में एडीएम पीएल शाह,उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क हरीश नेगी,सीएमओ डॉ०बीएस रावत,सीओ पुलिस जनक सिंह पंवार,एआरटीओ रत्नाकर सिंह,अधिशासी अभियंता लोनिवि रजनीश कुमार सैनी,ईई पीएमजीएसवाई आशीष भट्ट,ईईजल निगम मधुकांत कोटियाल,जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली,जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट,ओसी बीआरओ जितेंद्र सिंह,सहायक अभियंता एनएच अंकित नौटियाल,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाईं, इंस्पेक्टर एनडीआरफ संजय सिंह,इंस्पेक्टर एसडीआरएफ जगतम्बा प्रसाद बिजल्वाण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।