June 25, 2025
रुद्रप्रयाग में हैलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार..

रुद्रप्रयाग में हैलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार..

 

उत्तराखंड: केदारनाथ धाम यात्रा के प्रचलित अवधि में हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर हो रही कालाबाजारी और ओवर रेटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडेषने ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के तहत, टिकटों की कालाबाजारी एवं अवैध रेटिंग के मामलों में नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य तीर्थ यात्रियों को उचित और पारदर्शी सेवा उपलब्ध कराना है, ताकि यात्रा सहज और सुरक्षित हो सके। एसपी अक्षय कोंडेषने ने कहा कि इस वर्ष भी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी थानों को कड़ी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। कालाबाजारी और वसूली के मामलों को पुलिस गंभीरता से ले रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भोपाल (मध्य प्रदेश) के निवासी हिमांशु राय अग्रवाल ने थाना गुप्तकाशी में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हैलीकॉप्टर टिकट की बुकिंग की थी। हिमांशु के अनुसार उनके परिचित के माध्यम से श्रीनगर गढ़वाल के कुछ व्यक्तियों से संपर्क हुआ, जिन्होंने प्रति व्यक्ति टिकट के नाम पर 25,000 लिए और कुल 50,000 रुपये वसूल किए। हिमांशु राय ने कहा कि उन्हें यह राशि अधिक लग रही है और उन्होंने इस संदिग्ध वसूली के खिलाफ प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच कर हैलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।

हिमांशु राय का कहना हैं कि उन्हें दूसरे के नाम का फर्जी आधार कार्ड जिसमें इनके फोटो लगे थे तथा टिकट दिलाते हुए इसी इसी टिकट और आधार कार्ड के विवरण से यात्रा करने के लिए बताया गया। शिकायतकर्ता के साथ हुई कालाबाजारी, बेईमानी, जालसाजी सम्बन्धी तथ्यों के आधार पर दिनांक 18.05.2025 को थाना गुप्तकाशी पर मु०अ०सं० 19/2025 धारा 318(4), 336(2), 336(3), 338, 340(2) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी। विवेचना के दौरान जनपद पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी, सर्विलांस इत्यादि के द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। प्रश्नगत अभियोग सहित हैलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी सम्बन्धी अन्य अभियोग में विवेचना जारी है।

अभियुक्तों का विवरण..

1 वासुदेव कालरा पुत्र स्व0 श्री प्रहलाद राम कालरा निवासी कंस मर्दानी मार्ग, श्रीनगर गढ़वाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
2 अमित नौटियाल पुत्र श्री हर्षवर्द्धन नौटियाल, निवासी नियर वेटनरी हास्पिटल, श्रीकोट गंगनाली, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *