June 25, 2025

देहरादून में निजी स्कूलों का रुख बदला, प्रशासन की कार्रवाई के बाद फीस में कटौती की शुरुआत..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन देहरादून द्वारा शिक्षा माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत, शहर के कई नामी-गिरामी निजी स्कूलों की जांच की गई है, जिन पर फीस के नाम पर अभिभावकों से अनियमित वसूली की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। प्रशासन की कार्रवाई से जहां शिक्षा माफियाओं में खलबली मच गई है, वहीं कई बड़े स्कूलों द्वारा की गई अवैध फीस वृद्धि भी उजागर हुई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फीस बढ़ोतरी पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई गई है और किसी भी प्रकार की मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम सविन बंसल का कहना है कि प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ स्कूल पाठ्यक्रम, यूनिफॉर्म, और अतिरिक्त गतिविधियों के नाम पर अभिभावकों पर अनावश्यक आर्थिक दबाव बना रहे हैं। इन शिकायतों की जांच के बाद कई स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं, और कुछ मामलों में कार्रवाई भी प्रारंभ हो चुकी है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई भी स्कूल नियमों के विरुद्ध जाकर फीस वसूली में पारदर्शिता नहीं बरतेगा, तो उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन के कड़े रुख और निरंतर प्रवर्तन कार्यवाही के चलते शहर के नामी-गिरामी निजी स्कूलों के तेवर ढीले पड़ने लगे हैं। स्कूल प्रबंधन अब अभिभावकों पर फीस बढ़ोतरी के बोझ को कम करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं। ताजा उदाहरण द प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल भानियावाला का है, जहां स्कूल प्रबंधन ने प्रशासन को लिखित रूप में फीस कम करने का पत्र सौंपा है। यह कदम अभिभावकों की शिकायतों और प्रशासन की सख्ती के बाद उठाया गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि प्रशासन ने फीस वसूली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और अनियमितताओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। इन कार्यवाहियों से स्कूल प्रबंधन भी अब जिम्मेदारी के साथ फीस निर्धारण कर रहा है। इस पहल से अभिभावकों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जो लंबे समय से मनमानी फीस वसूली को लेकर परेशान थे। जिला प्रशासन की दृढ़ इच्छा शक्ति के आगे अब शिक्षा माफियाओं के हौसले नहीं टिक पा रहे हैं, जिससे जिले के कई नामी गिरामी स्कूल अब मनमर्जी फीस बढोतरी पर आए बैकफुट पर आएं है। जिला प्रशासन ने जैसे ही सख्ताई दिखाई तो धीरे-2 स्कूल फीस बढोतरी का खेल भी खुलने लगा।

देहरादून के द प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल, भानियावाला का मामला सुर्खियों में है, जहां 100 से अधिक अभिभावकों ने स्कूल की मनमानी फीस बढ़ोतरी के खिलाफ शिकायत की थी। इसके साथ ही स्कूल बिना मान्यता नवीनीकरण के संचालित हो रहा था, जिसके कारण जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 5,20,000 रुपये की जुर्माना राशि (शास्ति) लगाई थी। स्कूल प्रबंधन ने अब जिला प्रशासन को लिखित रूप में फीस कम करने का पत्र सौंपा है, जिससे अभिभावकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। यह कदम प्रशासन की सख्ती और अभिभावकों की शिकायतों के बाद उठाया गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि प्रशासन फीस वसूली में पारदर्शिता बनाए रखने और नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है। ऐसे मामलों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *