June 25, 2025
covid

देहरादून में कोरोना के तीन नए मामले, डेंगू के भी दो मरीज मिले..

 

 

उत्तराखंड: देहरादून में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मरीज एक निजी लैब, दूसरा एम्स ऋषिकेश और तीसरा मरीज मैक्स अस्पताल में सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 139 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 16 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ जिले में डेंगू के भी दो नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। विभाग की टीमें दोनों बीमारियों की रोकथाम के लिए सक्रिय निगरानी और जागरूकता अभियान चला रही हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहनने, हाथ धोने और भीड़भाड़ से बचने जैसी सावधानियों का पालन करें, साथ ही डेंगू से बचाव के लिए घरों में पानी जमा न होने दें।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 65 संदिग्ध मरीजों की एलाइजा जांच करवाई, जिनमें से दो मरीज पॉजिटिव पाए गए। एक मरीज एसएमआई अस्पताल में दूसरा मरीज ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल डेंगू के 76 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 44 मामले देहरादून शहरी क्षेत्र से हैं, जबकि 32 मरीज अन्य क्षेत्रों से रिपोर्ट हुए हैं। जबकि 68 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 8 मरीज अभी भी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और इलाजरत हैं। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचाव को लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों से अपील की है कि वे घरों व आस-पास पानी जमा न होने दें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें और मच्छरदानी का प्रयोग करें।

बारिश से मच्छरों के लिए अनुकूल हुआ मौसम..

राजधानी देहरादून में समय से पहले शुरू हुई बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं इससे डेंगू और मलेरिया का खतरा भी तेजी से बढ़ गया है। बारिश के चलते जगह-जगह पानी जमा हो गया है, जो मच्छरों के लार्वा के पनपने के लिए अनुकूल वातावरण बनाता है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। जिसमें 17398 घरों का सर्वेक्षण किया गया, जिनमें से 54 घरों में 63 स्थानों पर डेंगू का लार्वा पाया गया।विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक देहरादून में 1655 घरों में डेंगू लार्वा मिल चुका है, जिससे नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग दोनों चिंतित हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि समय से पहले हुई बारिश ने इस बार डेंगू-मलेरिया के मच्छरों के लिए आदर्श स्थिति बना दी है। स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीमों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे घरों में पानी जमा न होने दें। कूलर, बाल्टी, गमले आदि की नियमित सफाई करें, और मच्छरदानी व रिपेलेंट का प्रयोग करें। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम मिलकर लार्वा रोधी दवाओं का छिड़काव और जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *