
उत्तराखंड में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के सामने कोविड-19 और डेंगू की दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं, जबकि डेंगू के भी 4 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमितों में चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। इन मामलों में एक सहसपुर, तीन ऋषिकेश और तीन रायपुर से संबंधित हैं। सभी संक्रमितों में हल्के लक्षण पाए गए हैं और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।
अब तक देहरादून जिले में कोविड-19 के कुल 30 केस दर्ज हो चुके हैं, जिनमें 22 मरीज देहरादून शहर से, एक हरिद्वार से और सात अन्य राज्य के बाहर जा चुके हैं।
इसी के साथ डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को मिले चार नए डेंगू मरीजों में तीन की पुष्टि श्री महंत इंदिरेश अस्पताल और एक की ग्राफिक एरा अस्पताल में हुई है। जिले में अब तक कुल 84 डेंगू केस सामने आ चुके हैं, जिनमें 49 देहरादून निवासी हैं और 35 अन्य जिलों और राज्यों से जुड़े हैं। अच्छी बात यह है कि इनमें से 74 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है।
स्वास्थ्य विभाग ने कोविड और डेंगू दोनों के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए निगरानी और रोकथाम की गतिविधियां तेज कर दी हैं। जागरूकता अभियानों, स्वास्थ्य जांच शिविरों और नियमित मॉनिटरिंग के ज़रिए संक्रमण की चेन को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।