June 25, 2025
covid

उत्तराखंड में कोरोना का खतरा फिर गहराया, देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र में महिला संक्रमित..

 

उत्तराखंड: प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। राजधानी देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र की एक 45 वर्षीय महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जानकारी के अनुसार महिला ने एक निजी लैब में जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई। स्वास्थ्य विभाग की चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है। इस मामले ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संबंधित क्षेत्र में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है और संक्रमित महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अधिकारियों के अनुसार आसपास के लोगों की भी कोरोना जांच की जा रही है और संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले मामलों का सामने आना इस ओर इशारा करता है कि कोरोना का सामुदायिक प्रसार हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, भीड़भाड़ से बचें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की हैं कि मास्क का प्रयोग फिर से शुरू करें। नियमित रूप से हाथ धोएं। बुखार, खांसी, गले में खराश जैसे लक्षण दिखें तो जांच जरूर कराएं। टीकाकरण की स्थिति की जांच करें और बूस्टर डोज लगवाएं।

पटेल नगर क्षेत्र की एक 45 वर्षीय महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है, जिससे स्थानीय स्वास्थ्य विभाग में चिंता का माहौल है। देहरादून के कोरोना नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ. सीएस रावत ने बताया कि जिले में अब तक कुल 35 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 27 मरीज देहरादून जिले से हैं, जबकि 7 मरीज अन्य राज्यों से आए हुए हैं। इसके साथ ही हरिद्वार जिले में भी एक नया कोरोना मामला सामने आया है। डॉ. रावत ने कहा कि संक्रमित महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी में जुटी है और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

राज्य में कोरोना संक्रमण की गति धीमी जरूर है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा जानकारी के अनुसार, वर्तमान में उत्तराखंड में कुल 6 एक्टिव कोरोना केस हैं। राहत की बात यह है कि सभी संक्रमित मरीज घर पर ही आइसोलेट होकर उपचार ले रहे हैं और अब तक राज्य में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। देहरादून के एसीएमओ और कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने कहा कि संक्रमितों में सामान्य खांसी, बुखार और गले में खराश जैसे हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि ये मरीज या तो किसी पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए होंगे, या फिर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने के कारण संक्रमित हुए हैं। देहरादून में बढ़ते मरीजों की संख्या के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही कोरोना जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। कई अस्पतालों में फ्लू ओपीडी भी शुरू की गई है, जहां सर्दी-खांसी, बुखार, गले में खराश जैसे लक्षण वालों की अलग से जांच की जा रही है।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *