July 12, 2025
174982007193202

देहरादून, 15 जून 2025 (रविवार): उत्तराखंड में आज सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश होने से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली। लंबे समय से तापमान में हो रही बढ़ोतरी के बाद आज सुबह से ही बादल छाए रहे और फिर तेज बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया।

कई जिलों में बारिश का अलर्ट, 20 जून तक सक्रिय रहेगा मानसूनी सिस्टम
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, आज उत्तराखंड के नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी तेज हवाएं, गरज-चमक और बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि आगामी दिनों में भी प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं, जो 20 जून तक जारी रहने की संभावना है।

देहरादून में बारिश से बढ़ा नदी-नालों का जलस्तर
आज सुबह देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश के चलते रिस्पना, बिंदाल और सोंग नदी समेत अन्य छोटे-छोटे नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया।
प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकरों से चेतावनी जारी कर दी गई है, खासकर उन लोगों को जो नदी-नालों के आसपास बसे हुए हैं। उन्हें सतर्क रहने और आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों की ओर हटने की सलाह दी जा रही है।

भीषण गर्मी से बड़ी राहत
पिछले कई दिनों से देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और अन्य मैदानी क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया था। आज की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों ने सुकून की सांस ली।
बाजारों, पार्कों और घरों की छतों पर बच्चों और युवाओं को बारिश का आनंद लेते देखा गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *