July 12, 2025
Nitin-Gadkari

चारधाम यात्रा के दौरान बार-बार लगने वाले जाम से निजात दिलाने की दिशा में अब बड़ा कदम उठाया जाएगा। खासकर ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुनिकीरेती और तपोवन जैसे इलाकों में ट्रैफिक बाधा बन चुके संकीर्ण मार्गों और भूस्खलन क्षेत्रों की समस्या को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जल्द ही उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।

यह जानकारी गढ़वाल सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने दी। सोमवार को उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर चारधाम मार्ग की जमीनी हकीकत साझा की। बलूनी ने बताया कि इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में बॉटल नेक, स्लाइड जोन और मानसून के दौरान लगने वाले जाम की समस्या को प्रमुखता से उठाया।

चारधाम यात्रा पर असर डालती हैं संकरी सड़कें
बलूनी ने कहा कि तीर्थ यात्रा के सीजन में भारी भीड़ के चलते संकीर्ण मार्गों पर लंबा जाम लगना आम बात हो गई है, जिससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर बरसात के मौसम में यह स्थिति और गंभीर हो जाती है।

केंद्रीय मंत्री ने दिया भरोसा – जल्द होगी ठोस कार्रवाई
अनिल बलूनी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया है और आश्वासन दिया है कि अगले पखवाड़े के भीतर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें इन सभी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर तत्काल समाधान के लिए जरूरी फैसले लिए जाएंगे।

गढ़वाल की सड़क समस्याओं के स्थायी हल की ओर एक कदम
सांसद बलूनी ने इसे गढ़वाल की सड़क संबंधी चुनौतियों के स्थायी समाधान की दिशा में एक मील का पत्थर बताया है। उन्होंने कहा कि यह बैठक न केवल तीर्थ यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगी, बल्कि स्थानीय आवागमन और आपातकालीन सेवाओं की सुगमता के लिहाज़ से भी बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने इसके लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार भी व्यक्त किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *