July 12, 2025

पंचायत चुनावों पर भले लगी हो रोक, लेकिन आबकारी का प्रवर्तन अभियान रहेगा जारी..

उत्तराखंड: हालांकि उत्तराखंड में प्रस्तावित पंचायत चुनावों पर उच्च न्यायालय द्वारा फिलहाल रोक लगा दी गई है, लेकिन चुनावी गतिविधियों की संभावनाओं को देखते हुए शराब तस्करी को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। राज्य के आबकारी विभाग ने शराब तस्करी की आशंका को गंभीरता से लेते हुए राज्यव्यापी प्रवर्तन अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पिछले चुनावों के अनुभवों और खुफिया जानकारी के आधार पर, यह आशंका जताई गई है कि पड़ोसी राज्यों से उत्तराखंड में अवैध शराब की तस्करी की जा सकती है। खासकर सीमावर्ती जिलों में यह गतिविधियां अधिक सक्रिय हो सकती हैं। आबकारी आयुक्त कार्यालय के अनुसार पंचायत चुनावों पर रोक का मतलब यह नहीं है कि अवैध गतिविधियों की संभावना समाप्त हो गई है। विभाग पूरी सक्रियता से काम कर रहा है ताकि शराब के अवैध कारोबार और दुष्प्रचार को रोका जा सके। पिछले चुनावों के दौरान कई स्थानों पर अवैध शराब के वितरण और मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास सामने आए थे, जिससे विभाग अब प्रो-एक्टिव अप्रोच अपना रहा है।

उत्तराखंड में पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद राज्य के आबकारी विभाग ने अवैध शराब की तस्करी पर सख्त रुख अपनाते हुए प्रदेशभर में सघन प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बीते शनिवार को चुनावों की घोषणा होते ही आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला आबकारी अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनावी माहौल में अवैध शराब और कच्ची शराब की तस्करी की संभावना बढ़ जाती है, जिससे पहले ही सख्ती से निपटना होगा। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि कोई भी क्षेत्र तस्करी के लिए सेफ ज़ोन नहीं बनेगा। बॉर्डर एरिया में खास चौकसी और रूटीन चेकिंग के साथ-साथ फ्लाइंग स्क्वॉड्स की तैनाती की जाएगी। पूर्व में हुए पंचायत व स्थानीय निकाय चुनावों में कई बार अवैध शराब के ज़रिए मतदाताओं को प्रभावित करने की घटनाएं सामने आई थीं, जिसे देखते हुए इस बार आबकारी विभाग प्रोएक्टिव अप्रोच अपना रहा है। हालांकि हाल में उच्च न्यायालय ने पंचायत चुनावों पर फिलहाल रोक लगा दी है, लेकिन विभाग ने कहा है कि “इसका असर तस्करी की गतिविधियों पर पड़ सकता है या नहीं इस पर नजर बनी रहेगी। सतर्कता में कोई ढिलाई नहीं दी जाएगी।

आयुक्त ने कहा कि निर्देशानुसार सभी जनपदों में चेक पोस्ट पर टीमें तैनात कर दी गई हैं। बाहर से आने वाले वाहनों की विशेष तौर पर जांच जारी है। इस बीच अलग-अलग जगहों पर तस्करी की शराब पकड़ी जा रही है। उनकी सूचना एकत्र करके जल्द पूरी मात्रा का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में टूरिस्ट सीजन भी चल रहा है, जिसके मद्देनजर प्रमुख चेक पोस्ट, खासकर देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में नैनीताल के आसपास प्रवर्तन का अभियान पहले से जारी है। चुनावों की घोषणा होने के बाद आबकारी की प्रवर्तन टीमों को सर्किल स्टाफ के साथ सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *