July 12, 2025
suchna awam lok sampark vibhag

सूचना विभाग में 6 कार्मिकों को पदोन्नति, प्रशांत रावत बने प्रशासनिक अधिकारी..

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में छह कार्मिकों को पदोन्नति दी गई है। इस संबंध में महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। पदोन्नति पाने वाले कर्मचारियों की सूची इस प्रकार है, प्रशांत रावत, प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नत, अंकित कुमार, विजय झिंकवाण और श्रीमती आरती गुणवंत, वैयक्तिक सहायक से वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक बनाए गए। मुकेश कुमार, वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक, राजीव कोली, संवीक्षक से अनुवादक पद पर पदोन्नत हुए। महानिदेशक तिवारी ने सभी पदोन्नत कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए उत्तरदायित्व के प्रति समर्पण और दक्षता के साथ कार्य करने का संदेश दिया। यह आदेश विभागीय कार्यप्रणाली में नयी ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा।

महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सभी पदोन्नत कार्मिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और कर्मठता से करें, जिससे विभाग की कार्यक्षमता और जनसेवा में और अधिक मजबूती आ सके।

पदोन्नत हुए कार्मिकों को अपर निदेशक श्री आशिष कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक के.एस.चौहान, डॉ. नितिन उपाध्याय, उप निदेशक श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, रवि बिजारनिया सहित सभी विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई है। सूचना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कैलाश सिंह रावत एवं महामंत्री श्री अंकित कुमार ने कार्मिकों की पदोन्नति हेतु महानिदेशक सूचना का आभार व्यक्त किया है। श्री रावत ने संघ के सभी पदाधिकारियों की तरफ से पदोन्नत हुए कार्मिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *