August 29, 2025
बीजेपी के विवादित पोस्ट पर जेपी नड्डा सहित इन नेताओं को कर्नाटक पुलिस का नोटिस..

बीजेपी के विवादित पोस्ट पर जेपी नड्डा सहित इन नेताओं को कर्नाटक पुलिस का नोटिस..

 

 

उत्तराखंड: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के नेता अमित मालवीय को कर्नाटक पुलिस ने समन भेजा है। कर्नाटक पुलिस ने इन दोनों नेताओं को कर्नाटक बीजेपी के एक्स हैंडल से किए गए पोस्ट को लेकर समन भेजकर बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स थाने में सात दिन के अंदर पेश होने के लिए कहा है। कर्नाटक पुलिस द्वारा भेजे गए समन में कहा गया है कि रमेश बाबू ने बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स में आकर एक शिकायत दी है। यह शिकायत कर्नाटक बीजेपी के एक्स हैंडल से पोस्ट की गई एक वीडियो को लेकर है। शिकायत में कहा गया है कि कर्नाटक बीजेपी द्वारा शेयर की गई वीडियो एससी एसटी समुदाय के सदस्यों के प्रति घृणा और भेदभाव को बढ़ावा देती है। इसी के आधार पर इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को एक्स पर कर्नाटक बीजेपी द्वारा शेयर किए गए एनिमेटेड वीडियो को तुरंत हटाने का आदेश दिया है। बता दें कि कथित तौर पर ये वीडियो मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण विवाद से संबंधित है।

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *