August 29, 2025
चारधाम यात्रा पर आने से पहले जान ले मौसम का हाल..

चारधाम यात्रा पर आने से पहले जान ले मौसम का हाल..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश के कई जिलों में आज मौसम का मिजाज बदला रहेगा। जिसे लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश के का अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने की अपील की है। अगर आप भी चार धाम यात्रा पर आने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार मौसम की अपडेट पर नजर डाल लें। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के आज 27 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में मौसम शुष्क बना रहेगा।

मौसम वैज्ञानिकों ने चारों धामों में आज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री और यमनोत्री धाम में बारिश होने की संभावना है। अगर आप भी यात्रा पर आने का प्लान कर रहे हैं तो अपने साथ बरसाती, छाता, गर्म कपडे और अपनी दवाओं को रखना ना भूलें।

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *