August 29, 2025
PM मोदी ने किया ‘मन की बात’ की तारीख का ऐलान..

PM मोदी ने किया ‘मन की बात’ की तारीख का ऐलान..

चुनाव की वजह से रोका गया था रेडियो कार्यक्रम..

 

 

उत्तराखंड: चुनावों के बाद एक बार फिर पीएम मोदी ने देश की जनता को खुशखबरी दी है। उनका कहना हैं कि उनका कार्यक्रम मन की बात वापस आ गया है। अब तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद वे अपना पहला मन की बात का कार्यक्रम करेंगे। ये कार्यक्रम का 111 वां एपिसोड होगा जिसमें पीएम मोदी अपने विचार साक्षा करेंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने एक्स के माध्यम से नए एपिसोड की जानकारी दी है। उनका कहना हैं कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि चुनावों के कारण कुछ महीनों के अंतराल के बाद, मन की बात वापस आ गया है। इस माह का कार्यक्रम रविवार 30 जून को होगा। मैं आप सभी से इसके लिए अपने विचार और एनपुट साक्षा करने का आहवान करता हूं। MyGov अपना फोरम, NaMo ऐप पर लिखें या 1800117800 पर अपना संदेश रिक़र्ड करें।

आप भी भेज सकते हैं अपने सुझाव..
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लिए आम लोग भी अपने सुझाव या विचार भेज सकते हैं। बता दें कि 28 जून तक भेजे गए सुझाव और विचारों को कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। बता दें कि पिछली बार 25 फरवरी 2024 को पीएम मोदी ने मन की बात की थी। यह इस कार्यक्रम की 110वीं कड़ी थी। इसके बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया और आचार संहिता भी लग गई। अब केंद्र में सरकार के गठन और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी 30 जून को एक बार फिर से लोगों से मन की बात करेंगे।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *