August 29, 2025
रुद्रप्रयाग में हुए हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच पूरी,ये मानी जा रही दुर्घटना की वजह..

रुद्रप्रयाग में हुए हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच पूरी,ये मानी जा रही दुर्घटना की वजह..

 

 

उत्तराखंड: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर हुई टेंपो-ट्रैवलर दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच पूरी हो चुकी है और जांच अधिकारी उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल ने इस घटना की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है। जांच में पाया गया कि हादसे का कारण चालक को नींद आना था, जबकि वाहन की तकनीकी जांच में कोई विशेष तकनीकी समस्या नहीं आई। जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में घायलों के साथ-साथ प्रत्यक्षदर्शियों और रेस्क्यू में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। इस मामले में तीन सदस्यीय जांच दल ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन के परमिट, वाहन के बीमा एवं ऑनलाइन बुकिंग की जांच की है, साथ ही चालक के पहाड़ में वाहन संचालन के अनुभव सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान दिया गया है।

जांच दल ने घटनास्थल से लेकर नदी तक, जहां पर वाहन पड़ा है, कई बार निरीक्षण किया। साथ ही, हादसे में घायल हुए लोगों के प्रमुखता से बयान दर्ज किए गए थे, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। घायलों ने भी दुर्घटना का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया था। यह दुर्घटना 14 जून की रात्रि को हुई थी, जब 20 सीटर टेंपों-ट्रैवलर में चालक सहित 26 लोग नई दिल्ली से चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला के लिए रवाना हुए थे। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि गुड़गांव स्थित एजेंसी कार्यालय से वाहन की खरीद, अब तक कुल बुकिंग, किन-किन प्रदेशों में संचालन सहित कुल दूरी को लेकर जानकारी भी प्राप्त की गई है। बताया कि वाहन के परमिट से भी स्पष्ट हो चुका है कि वाहन 20 सीट में पास था और उसमें चालक सहित कुल 26 लोग सवार थे

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *