August 29, 2025
धारचूला में आपदा में फंसे 63 लोगों का हेलीकॉप्टर से हुआ रेस्क्यू, हेलीपैड तक पीठ पर लादकर लाए पुलिसकर्मी..

धारचूला में आपदा में फंसे 63 लोगों का हेलीकॉप्टर से हुआ रेस्क्यू, हेलीपैड तक पीठ पर लादकर लाए पुलिसकर्मी..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में बीते दिनों बारिश ने जमकर कहर बरपाया हैं। सीमांत जिले चंपावत और पिथौरागढ़ में तो बादल फटने के बाद काफी नुकसान हुआ था। कई जगहों पर रास्ते भी बंद हो गए थे। रास्ते बंद होने के कारण पिथौरागढ़ के धारचूला में कुछ पर्यटक फंस गए थे, जिनका आज सोमवार 16 सितंबर को रेस्क्यू किया गया। पुलिस-प्रशासन के अनुसार कुल 63 लोगों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के कई जिलों में गुरुवार से लेकर शनिवार तक मूसलाधार बारिश हुई थी। इस वजह से पिथौरागढ़ में भी राष्ट्रीय राजमार्ग समेत राज्य मार्ग और कुछ ग्रामीण सड़कें भी बंद हो गई थी, जिन्हें खोलने में समय लग रहा है। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि धारचूला के दुर्गम इलाके में कुछ लोग फंस गए हैं, जिनमें 46 पर्यटक और 17 स्थानीय लोग हैं। 63 लोगों को वहां से निकालने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। अस्वस्थ और बुजुर्गों लोगों को पुलिस की टीम ने पीठ पर लादकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और फिर वहां से हेलीकॉप्टर की मदद से सभी का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व धारचूला थाना प्रभारी विजेन्द्र शाह ने किया।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *