August 29, 2025
वायुसेना की कार रैली शुरू, सियाचीन, लेह श्रीनगर होते हुए 14 को पहुंचेगी देहरादून..

वायुसेना की कार रैली शुरू, सियाचीन, लेह श्रीनगर होते हुए 14 को पहुंचेगी देहरादून..

 

 

उत्तराखंड: वायुसेना और उत्तराखंड युद्ध स्मारक के नेतृत्व में सात हजार किमी की कार रैली सियाचीन, लेह होते हुए श्रीनगर के लाल चौक होते हुए 14 अक्टूबर को देहरादून पहुंचेगी। रैली का आयोजन पूर्व राज्यसभा सांसद और उत्तराखंड युद्ध स्मारक के अध्यक्ष तरुण विजय व विंग कमांडर विजय प्रकाश भट्ट के नेतृत्व में किया जा रहा है। रैली में वायुसेना के 32 अधिकारी, भारतीय सेना की दो महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अश्वनी और मेजर स्वाति शामिल हैं। पूर्व सांसद का कहना हैं कि यह वायुसेना के इतिहास की सबसे बड़ी कार रैली है। रैली सियाचिन को पार कर मंगलवार को लेह पहुंचेगी। जहां उपराज्यपाल स्वागत कर श्रीनगर के लिए रवाना करेंगे। श्रीनगर में लाल चौक पर राष्ट्रगान किया जाएगा। उसके बाद जम्मू होते हुए देहरादून में प्रवेश होगी।

सहसपुर में उनका स्वागत विधायक सहदेव सिंह पुंडीर करेंगे। 15 अक्टूबर को युद्ध स्मारक में रैली का स्वागत स्थानीय सैनिक संगठन, उत्तराखंड के प्रमुख नेता व छात्र करेंगे। इस दौरान दिल्ली से आया वायुसेना का विशेष बैंड शहीदों की स्मृति में प्रस्तुति देगा। रैली 16 अक्तूबर की सुबह आगरा और लखनऊ होते हुए गुवाहाटी और तवांग के लिए रवाना होगी। रैली में वायुसेना के अखिल भारतीय एडवेंचर सेल के इंचार्ज और देहरादून निवासी ग्रुप कैप्टन नमित रावत भी शामिल हैं।

 

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *