
राष्ट्रीय खेलों के साथ औली में आयोजित होंगे विंटर गेम्स, उत्तराखंड बनेगा पहला राज्य..
उत्तराखंड: प्रदेश में अगले साल होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में विंटर गेम्स को भी शामिल किया गया है। उत्तराखंड ओलिंपिक एसोसिएशन (यूओए) के महासचिव का कहना है कि राष्ट्रीय खेलों में विंटर गेम्स शामिल करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है। विंटर गेम्स चमोली जिले के औली में आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत स्की, स्नो बोर्ड, लूज, आइस हाकी की स्पर्धाएं होंगी।
38वें राष्ट्रीय खेलों के जरिए राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन स्थलों को भी बढ़ावा देगी। बता दे कि सर्दियों में औली में देश विदेश से पर्यटक साहसिक शीतकालीन गतिविधियों का लुत्फ लेने पहुंचते हैं। यही नहीं औली में पूर्व में भी कई राष्ट्रीय स्तरीय विंटर गेम्स हो चुके हैं, लेकिन इस बार 38वें राष्ट्रीय खेलों में ही इसे शामिल किया जा रहा है। यूओयू के पदाधिकारियों का कहना हैं कि राष्ट्रीय खेल में 38 खेल विधाएं होंगी। इसमें पारंपरिक खेल मलखंभ व योगासन भी शामिल करने का प्रस्ताव है।
उत्तराखंड ओलिंपिक एसोसिएशन महासचिव डा. डीके सिंह का कहना है कि 14 अक्टूबर को राष्ट्रीय खेलों को लेकर बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रस्तावित खेल, इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर चर्चा की जाएगी। उसके बाद भारतीय ओलिंपिक संघ की जीटीसीसी (खेल तकनीकी आचरण समिति) की टीम प्रदेश में निरीक्षण को भी पहुंचेंगी। जीटीसीसी टीम के स्वीकृति के बाद प्रस्तावित खेल शामिल किए जाएंगे।