August 29, 2025
उच्च शिक्षा में 55 नए असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिली नियुक्ति, कुछ समय बाद दुर्गम में होंगे तैनात..

उच्च शिक्षा में 55 नए असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिली नियुक्ति, कुछ समय बाद दुर्गम में होंगे तैनात..

 

 

उत्तराखंड: उच्च शिक्षा विभाग में राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित 55 असिस्टेंट प्रोफेसरों को प्रथम तैनाती दे दी गई है, जिसमें हिन्दी विषय में 29 और रसायन विज्ञान में 26 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं। इनमें से 46 नवनियुक्त प्रोफेसरों को पर्वतीय और दुर्गम महाविद्यालयों में प्रथम नियुक्ति मिली है जबकि रसायन विज्ञान के 11 असिस्टेंट प्रोफेसरों को पर्वतीय क्षेत्र के महाविद्यालयों में रिक्त पद न होने की वजह से हल्द्वानी के उच्च शिक्षा निदेशालय में तैनात किया गया है।

इन असिस्टेंट प्रोफसरों को कुछ समय बाद पद रिक्त होने पर पर्वतीय महाविद्यालयों में तैनात किया जाएगा। इनकी नियुक्ति से दूरस्थ क्षेत्रों के महाविद्यालयों में स्थायी शिक्षकों की कमी दूर होगी और छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।राजकीय महाविद्यालयों में शत-प्रतिशत शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकताओं में है ताकि प्रदेश में उच्च शिक्षा के स्तर को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *