August 29, 2025
इस को-ऑपरेटिव बैंक पर RBI ने लगाया बैन, कस्‍टमर्स नहीं निकाल पा रहे पैसे..

इस को-ऑपरेटिव बैंक पर RBI ने लगाया बैन, कस्‍टमर्स नहीं निकाल पा रहे पैसे..

 

 

देश-विदेश: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सहकारी बैंक के बचत, चालू या किसी अन्य जमा खाते से निकासी पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध के बाद मुंबई में स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बहार अपना पैसा निकालने के लिए ग्राहकों की लंबी कतारें लग गई है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक की खराब वित्तीय स्थिति के चलते बैंक पर प्रतिबंध लगाए हैं. जानकारी के अनुसार बैंक पिछले दो सालों से लगातार घाट में चल रहा था. 2023 में बैंक को 30 करोड़ से अधिक का घाटा हुआ था. जबकि मार्च 2024 में बैंक को 22 करोड़ रुपए से अधिक का घाटा हुआ. बैंक की बिगड़ती हालत को देखने के बाद आरबीआई ने यह कदम उठाया है, ताकि ग्राहकों का पैसा सुरक्षित बैंक पर रहे. इसके साथ ही बैंक पर भी ज्यादा वित्तीय दबाव न पड़े. हालांकि आरबीआई ने साफ किया है कि बैंक का लाइसेंस रद्द नहीं किया है.

बता दें जिन भी ग्राहकों का पैसा न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में जमा है. उन्हें घबराने की कोई जरुरत नहीं है, डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के तहत हर एक खाताधारक को पांच लाख रुपए वापस मिलेंगे. लेकिन यदि आपके बैंक खाते में बहुत ज्यादा राशि है तो आपको फिलहाल बैंक की वित्तीय स्थिति में सुधार होने या समाधान निकलने का इंतजार करना होगा.

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *