
चारधाम यात्रा से पहले खास तैयारी, डॉक्टरों को ट्रेन करेगा दून और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में इस बार स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने की दिशा में बड़ी पहल की जा रही है। हाई एल्टीट्यूड माउंटेन सिकनेस (High Altitude Mountain Sickness) से निपटने के लिए यात्रा पर तैनात होने वाले चिकित्सकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए दून मेडिकल कॉलेज और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है। चारधाम यात्रा में ड्यूटी पर जाने से पूर्व, सभी डॉक्टर दो दिन का स्पेशल ट्रेनिंग सेशन इन मेडिकल कॉलेजों में लेंगे। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसके लिए ट्रेनिंग मॉड्यूल भी तैयार कर लिए हैं। अगले दस दिनों में इसकी शुरूआत की जाएगी। 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरूआत हो रही है। चारधाम रूटों पर करीब 100 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी पर जाने से पहले इन चिकित्सकों को हाई एल्टीट्यूड माउंटेन सिकनेस का प्रशिक्षण दिया जाना है।
इसके लिए दून और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को चिह्नित किया गया है। जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट के तहत बने स्किल सेंटर में चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को उपचार देने संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी।
अस्पतालों में तैनात मेडिकल-पैरामेडिकल स्टाफ को भी दिया जाएगा प्रशिक्षण..
अस्पतालों में तैनात रहने वाले मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ को चारधाम यात्रा के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये स्वास्थ्यकर्मी बीमार होकर अस्पताल आने वाले श्रद्धालुओं की देखभाल करेंगे। इस पर निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना का कहना हैं कि सभी मेडिकल कॉलेजों में इसको लेकर तैयारियां पूरी करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। चारधाम यात्रा के दौरान तकनीकि संसाधनों को भी दुरुस्त रखने को कहा गया है।
चारधाम मार्गों पर 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले श्रद्धालुओं को होगी स्क्रीनिंग..
चारधाम मार्गों पर 50 स्क्रीनिंग सेंटर तैयार किए गए हैं। इसके माध्यम से श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले श्रद्धालुओं की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान अगर कोई श्रद्धालु अस्वस्थ मिलता है, तो मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम द्वारा तुरंत उपचार शुरू किया जाएगा। चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियां पूरी की जा रही हैं। चारधाम मार्गों पर जिन चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें तैनाती से पूर्व दो दिन तक ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें उन्हें हाई एल्टीट्यूड माउंटेन सिकनेस का प्रशिक्षण दिया जाएगा।